बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के गम्हरिया स्थित प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कीचड़ पानी हेलकर जाना पड़ रहा है। कीचड़ के कारण कब कोई गिर जाए, कहना मुश्किल बना हुआ है। जबकि, उक्त सरस्वती मंदिर गम्हरिया के अलावे कही नहीं है। अंकुरित सरस्वती भगवती के होने के बाद भी इस क्षेत्र का विकास नहीं होना कई सवाल पैदा कर रहा है।


ग्रामीणों ने बताया कि इस पथ का निर्माण अतिआवश्यक है। इस मंदिर में रोजाना लोग पहुँच कर पूजा पाठ करते है। रास्ता नहीं होने के कारण लोग परेशान हो जाते है। खासकर, बारिश के मौसम में सबसे अधिक परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया की इस पथ के निर्माण के लिए कई बार नेताओं से आग्रह किया जा चुका है। 


गौरतलब है कि बेनीपट्टी ब्लॉक के मनपौर पंचायत के गम्हरिया में ही एकमात्र अंकुरित भगवती सरस्वती की मूर्ति है। सरस्वती पूजा के दौरान यहां विशेष पूजा पाठ की जाती है। वही अन्य दिनों में भी इस मंदिर पर पूजा के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post