बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पश्चिमी भूभाग के कई पंचायत में फिर से बाढ़ का पानी क्षति पहुँचा रहा है। बर्री पंचायत में पानी के तेज बहाव के कारण सड़क कटाव कर चुकी है। ग्रामीणों ने कटाव स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर रस्सा बांध दिया है। ताकि, कोई आदमी पानी की तेज बहाव में नहीं बह सके।
मिली जानकारी के अनुसार गत तीन चार दिनों से अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर में वृद्धि होने से कई गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी। शनिवार की सुबह माधोपुर से विशनपुर-बर्री जाने वाली पथ करीब 50 फ़ीट की दूरी में बह गई। पथ के कटाव होते ही पानी की तेज धारा कटाव के ऊपर से गुजरने लगी। पानी में अभी भी तेज बहाव बना हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस बाढ़ के कारण गांव के कई सड़क क्षतिग्रस्त हो चुका है। अब उक्त कटाव से लोगों को कई दिनों तक परेशानी झेलनी होगी।
Follow @BjBikash