बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायत में सरगर्मी अभी से ही तेज हो गयी है। संभावित उम्मीदवार अभी से ही समाज से जुड़े कार्यो को दिलचस्पी लेकर निदान करने में जुट गए है तो वही वर्तमान मुखिया भी वोट के गणित को बैठाने में लग गए है। उधर, आयोग ने विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के खर्च सीमा तय कर दी है।
आयोग ने मुखिया/सरपंच उम्मीदवार के लिए 40 हजार की खर्च सीमा तय कर दिया है तो जिला परिषद के उम्मीदवार चुनाव में एक लाख तक खर्च कर सकते है। पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार के लिए आयोग ने अधिकतम 30 हजार तय किया है। वार्ड सदस्य व वार्ड पंच 20-20 हजार रुपये खर्च कर सकते है। सभी प्रत्याशियों को नामांकन से लेकर चुनाव परिणाम तक के खर्च का ब्यौरा संभाल कर रखना होगा।
Follow @BjBikash