बेनीपट्टी(मधुबनी)। महमदपुर में हुई नरसंहार मामले के आरोपी कौशिक सिंह को S.I.T ने समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कौशिक सिंह को गिरफ्तार कर बेनीपट्टी ले आयी है।
जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही थी।
प्रभारी एसएचओ ने बताया कि, अन्य फरार आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 29 मार्च को बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में अपराधियों ने दनादन गोलीबारी कर छह लोगों को जख्मी कर दिया था। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य जख्मी अभी भी इलाजरत है।