बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल सहित पुलिस पदाधिकारी मंगलवार को नगर मुख्यालय में लॉकडाउन का पालन कराते दिखे।
एसडीओ व अन्य अधिकारियों ने थाना के सामने से अम्बेडकर चौक तक पैदल चल कर दुकानदारों के साथ साथ सड़क पर बिना आदेश के ऑटो व बाइक परिचालन करने पर जमकर फटकार के साथ स्कूली सजा की याद दिलाते हुए बाजार में कान पकड़ कर उठक बैठक लगवा दी।
प्रशासन के विशेष सख्ती का असर ये था कि चोरी छिपे दुकानदारी कर रहे लोग भी गलियों से भागते दिखाई दिए।
हालांकि, पैदल मार्च के दौरान जो भी प्रशासन के आगे मिल गए, उन्हें बेहतर ढंग से नसीहत मिल गयी।
आम लोगों ने प्रशासन के इस कड़े रुख का स्वागत करते हुए कहा, की कुछ दुकानदार अपने फायदे के लिए सभी को असुरक्षित कर रहे है। प्रशासन को ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना चाहिए।
मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद, संजीत कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash