बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड क्षेत्र के डिहूलीशेर से उच्चैठ और बरांटपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण अब तक नही हो सका है। जिसके कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। आजादी के बाद से अबतक यह मार्ग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के नजर से कोसो दूर है।
सड़क के निर्माण के दिशा में पहल करना तो दूर अब तक कोई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करना भी मुनासिब नही समझे है। जिसको देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के जनप्रतिनिधि विकास के प्रति कितने गंभीर है। बता दें कि उक्त सड़क आपस में कई गांव क्रमशः उच्चैठ, बरांटपुर, बिरौली, सलहा सहित आधे दर्जन गांवों को जोड़ती है। सड़क निर्माण हो जाने के बाद इन गांव के लोगों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, बेनीपट्टी मुख्यालय और अनुमंडल कार्यालय आने जाने में ज्यादे दूरी नहीं तय करना पड़ेगा। लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान तक कम समय में पहुंच पाएंगे।
मगर जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये और पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण आजतक इस सड़क निर्माण की बात तो दूर निर्माण का चर्चा भी नही हुआ है। वर्तमान में लोग मिट्टीयुक्त सड़क के सहारे ही परिचालन करने को विवश है। फिलहाल सड़क की स्थिति काफी खराब रहने और फांका रहने के कारण कम लोग ही आवागमन करते है। शाम होते ही उक्त मार्ग में परिचालन पूर्णतः बंद हो जाता है।
Follow @BjBikash