बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर सोमवार को परौल पंचायत सरकार भवन पर हो रहे कोविड के वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लिया। एमएलसी ने सेंटर पर विभाग के द्वारा दिए गये सुविधाओं का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को नियमित रुप से टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने उपलब्ध वैक्सिन के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि , हर केन्द्र पर टीकाकरण की व्यवस्था कराएं।


वहीं वृद्ध लोगों को अवश्य रुप से टीका दें। ताकि, कोरोना से बचाव हो सके। श्री ठाकुर ने बताया कि वैक्सिन लेने में कोई समस्या नहीं है। हर व्यक्ति को टीका लेना चाहिए। वहीं कोरोना के दूसरे चक्र को खतरनाक बताते हुए कहा कि बिहार सरकार व स्वास्थ्य मंत्री रोजाना कोरोना की जानकारी ले रहे है। हर अस्पताल में संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। 


उन्होंने लोगों से घर से अत्यधिक जरुरत होने पर ही निकलने के साथ मास्क का उपयोग जरुर करने की अपील की। श्री ठाकुर ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना का संदेह हो तो पीएचसी पहुंच कर जांच कराएं। ताकि, इसका फैलाव न हो सके। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post