बेनीपट्टी(मधुबनी)। महमदपुर में हुई खूनी होली कांड के आरोपित सुजय साफी को पुलिस ने बेनीपट्टी बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की है। सुजय साफी के गिरफ्तारी के साथ ही कांड के 21 आरोपित अब तक गिरफ्तार व सरेंडर हो चुके है।
प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुजय साफी कही भागने के फिराक में है। पुलिस को लोहिया चौक पर गुप्त रुप से नजर रखने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में कुछ ही देरी के बाद आरोपी को बाजार से दबोच लिया गया।
प्रभारी एसएचओ ने बताया कि रविवार को फरार ग्यारह आरोपित के घर इश्तेहार चस्पा दिया गया था। पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेजा जाएगा। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि अन्य फरार आरोपितों के घर जल्द ही कुर्की की जाएगी।
Follow @BjBikash