मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर नाथ महादेव मंदिर खिरहर के दो साधुओं की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. दोनों साधुओं की पहचान अंगद बाबा उम्र 60 वर्ष, हिरा बाबा उम्र 70 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि दोनों मृतक साधु वर्षों से मंदिर की सेवा में थे, अंगद बाबा भगवानपुर के रहने वाले थे वहीं हिरा बाबा सिरियापुर के रहने वाले थे.
वहीं घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीन साधू एक साथ सोये हुए थे, जिनमें दो की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस तीसरे साधू से पूछताछ कर रही है. इधर प्रशासन दोनों साधुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. साथ ही जानकारी यह भी है कि एक अपराधी दीपक चौधरी की पहचान कर ली गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Follow @BjBikash