मधुबनी प्रमुख संवाददाता : निगरानी विभाग ने मधुबनी जिले में फिर कार्रवाई करते हुए एक को दबोचा है। निगरानी के अधिकारियों ने राजनगर के सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर महेश कुमार झा को घूस की रकम के साथ दबोच कर पटना ले गई। निगरानी विभाग के छापामार दस्ता के प्रभारी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि डाटा ऑपरेटर महेश कुमार झा के खिलाफ अजय कुमार भगत ने शिकायत की थी। जिसके आलोक में शिकायत का सत्यापन कराया गया था। अजय कुमार भगत की पत्नी सहायिका के पद पर हैं। जिसके वार्ड में मातृत्व वंदना योजना में 10 लाभार्थियों के योजना की राशि लंबित थी। जिसे देने के एवज में 3300 रुपये घूस की मांग की जा रही थी। छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद, सुशील कुमार यादव, अवर निरीक्षक अविनाश कुमार झा, देवी लाल, मोहन पांडे, हवलदार नरेश कुमार मंडल शामिल थे।बता दे कि इसी माह के दो मार्च को निगरानी विभाग ने पंडौल के मनरेगा जेई दिनेशकांत ठाकुर को 55 हजार रुपये बतौर घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था। जिले में लगातार निगरानी की कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।