बेनीपट्टी(मधुबनी)। पंचायती राज विभाग के तीन सदस्यीय टीम ने बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पहुंच नल जल योजना की जांच की। विभागीय परामर्शी अजय कुमार के नेतृत्व में आयी टीम प्रखंड के कटैया पंचायत में पहुंची। जहां टीम ने वार्ड चार और पांच में सात निश्चय के तहत नल जल योजना की जांच की। जांच के दौरान टीम ने स्ट्रक्चर भवन, पाइप फीटिंग, सप्लाई सहित कई विन्दुओं पर जांच की। इसके साथ ही टीम ने सभी प्रकार के पंजियों का भी अवलोकन किया। उसके बाद टीम बनकट्टा पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो उड़ेन गांव में पहुंच नल जल योजना की जांच की। टीम ने वहां भी उक्त सभी विन्दुओं पर जांच की और उपस्थित पदाधिकारियों को कई हिदायत दिए। टीम ने एक और दो वार्ड के परिवारों से पूछा कि नल का जल समय से मिलता है या नही, तो कुछ परिवारों ने कहा कि दोनों समय पानी मिल रहा है। वहीं एक महिला ने टीम के समक्ष कहा कि पूरे दिन पानी मिलता ही रहता है। टीम द्वारा बताया गया कि पूरे जिला में बेनीपट्टी प्रखंड का हाल सबसे बेहतर है। टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट विभागीय प्रधान सचिव के समक्ष दिया जाएगा। वहीं इतना कुछ कहने के बाद टीम स्थानीय पदाधिकारियों के काफिले के साथ बगवासा गांव के लिए रवाना हो गई। मौके पर टीम के प्रकाश रंजन, दिव्यांशु, बेनीपट्टी के बीपीआरओ गौतम आनंद, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, तकनीकी सहायक ओम प्रकाश गुप्ता, इंद्रजीत कुमार सहित संबंधित वार्ड सदस्य व अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।