बेनीपट्टी(मधुबनी)। द रोहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक व कोषपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर वर्तमान शाखा प्रबंधक श्याम कुमार ने केस दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बेनीपट्टी के महमदपुर में ऋण वितरण में अनियमितता की गई है। जिसकी जांच की गई। देपुरा में किसानों का स्थल जांच किया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व शाखा प्रबंधक व कोषपाल 2009 से 2014 तक शाखा में कार्यरत थे। उक्त समय कोई अभिलेख संधारण नहीं पाया गया। केसीसी का ऋण फार्म अपूर्ण भरा हुआ था। 2009 से 2014 तक बुक बाइंडिंग सही नहीं थी। जिसके कारण लोन की जांच नहीं हो सकी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 01 से 48 ऋणी के पास 27-04-2013 तक 38 लाख 76 हजार 396 रुपये व 149 से 246 तक 30 लाख 38 हजार 34 रुपये बकाया है।वही शाखा प्रबंधक ने कहा कि ऋण का अभिलेख भी संधारित नहीं पाया गया। जो अनियमितता को दर्शा रहा है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। उधर, बता दे कि पूर्व शाखा प्रबंधक अजय मिश्र पर वित्तीय मामलों को लेकर कई मामले पूर्व से ही चल रहे है।