बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी विद्युत विभाग के जेई विकास कुमार ने बेनीपट्टी थाना में तीन लोगों पर उर्जा चोरी के आरोप में केस दर्ज कराई है। जेई ने बेनीपट्टी के बैधनाथ पंजियार के पुत्र मनीष पंजियार पर उर्जा चोरी के आरोप में 9024 रुपये का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं लाईन विच्छेद के बाद भी चोरी से बिजली के उपयोग पर पकड़ा है। बेतौना के रामराजा मुखिया पर पूर्व के बकाया 11405 के बाद 04 दिसंबर को विच्छेद किए जाने के बाद भी चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जिसके कारण 2382 रुपये का जुर्माना किया गया है। भोला मुखिया पर पूर्व के बकाया 15 हजार 350 के बाद भी उपयोग किए जाने पर 2338 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई के साथ छापेमारी में मानवबल मिथिलेश झा, रामबाबू महरा आदि कर्मी मौजूद थे। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।