बेनीपट्टी(मधुबनी)। पैक्स चुनाव में जीत दर्ज किए जाने के बाद से प्रभार के लिए भटक रहे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को थोड़ी राहत मिल गयी होगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने देर संध्या महमदपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा व वर्तमान प्रबंधक आशीष झा के खिलाफ केस दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस केस दर्ज करने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभार नहीं दिए जाने के कारण महमदपुर पैक्स के केसीसी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। न ही विभाग के द्वारा अंकेक्षण किया गया।
Follow @BjBikash