हरलाखी(मधुबनी)। आगामी सरस्वती पूजा को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर हरलाखी थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक सीओ सौरभ कुमार के अध्यक्षता व एसएचओ प्रेमलाल पासवान के संचालन में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना है। वहीं इस दौरान पूजा के लिए लाईसेंस व विसर्जन के लिए रुटचार्ट देने का निर्देश सभी पूजा समिति को दिया। वहीं पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं करने के साथ अश्लील गीत नहीं बजाने का भी निर्देश दिया गया। एसएचओ ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की निगाह रहेगी। ऐसे तत्वों की खैर नहीं है। समाज में सौहार्द बनाए रखना प्रशासन का दायित्व है।