बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड में सीएम सात निश्चय योजना कथित अनियमितता की भेंट चढ़ चुका है। अपूर्ण योजनाओं का भी एमबी बुक कर राशि निकासी कर ली गई है। जिसकी शिकायत होने के बाद भी पंचायत के वार्डों में अधूरे पड़े योजनाओं की सूरत नहीं बदल रही है। जबकि, कुछ ही दिनों के बाद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का पंचवर्षीय कार्यकाल भी खत्म होने वाला है। प्रखंड के त्योंथ पंचायत में सीएम सात निश्चय योजना के जल नल योजना की स्थिति अत्यंत ही खराब है। राशि निकासी के बाद भी कई योजनाएं अधर में लटका हुआ है तो वहीं कई वार्डों में बोरिंग व मुख्य पाईप डालकर छोड़ दिया गया है। स्थिति इस कदर खराब है कि कही भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। त्योंथ पंचायत के वार्ड न0-03 में स्थिति इससे भी बद्तर है। गांव के ब्रह्मस्थान में करीब नौ माह पूर्व जल नल योजना के तहत बोरिंग अधिष्ठापित कर दी गई। बोरिंग अधिष्ठापन के बाद वार्ड क्रियान्यवन प्रबंध समिति योजना को ही लटका दिया। जबकि, ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा योजना की सारी राशि निकासी कर चुका है। हालांकि, वार्ड के कुछ परिवार को कनेक्सन दिया गया है। जबकि, स्ट्रक्चर भवन, जलापूर्ति पाईप व अन्य मोटर उपकरण की खरीद नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे पंचायत में इस योजना के तहत लूटखसोट की गई है। उधर, सूत्रों की माने तो प्रखंड के कई पंचायत में एडवांस एमबी बुक कर दी गई है। वैसे, योजनाएं अब तक लंबित पड़ा हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही उक्त पंचायत के योजनाओं की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।




आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post