बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम् के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने अनुमंडल प्रक्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने राशनकार्ड के लाभुकों के आधार सिडिंग, विक्रेताओं के ग्राहकों के साथ व्यवहार, दुकान समय पर खोलने सहित कई मुद्दो पर दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि पीडीएस विक्रेताओं को विभाग का नया निर्देश की जानकारी होगी। जल्द से जल्द राशनकार्ड में सभी यूनिट लाभुकों के आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर सिडिंग का काम करें। एसडीएम ने कहा कि समय गुजर जाने के बाद वैसे लोगों का खाद्यान्न बंद कर दिया जाएगा। जिसका आधार कार्ड सिडिंग नहीं पाया जाएगा। ऐसे में लाभुकों को काफी समस्या होगी। एसडीएम ने सभी विक्रेताओं को गंभीरता से आधार सिडिंग का कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं एसडीएम ने विक्रेताओं को हर उपभोक्ताओं के साथ दोस्ताना व्यवहार करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्यवहार संबंधित कोई शिकायत आयी तो कार्रवाई की जाएगी। उधर, एसडीएम ने सभी उपभोक्ताओं को राशन-किरासन सही माप पर देने के साथ सरकारी निर्धारित मूल्य लेने का ही निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments