बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सरिसब-ब्लॉक पथ की मरम्मत कर दी गई है। संवेदक के द्वारा सड़क के क्षतिग्रस्त भागों पर पुनः कालीकरण कर पथ का मरम्मत कराया गया है। हालांकि, मरम्मत कराने में पथ की समतलीकरण नहीं किया गया है। जिससे पथ के फिर से वाहन के ठोकर से क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के द्वारा कराए गये मरहमपट्टी से कोई खास उम्मीद नहीं है। गौरतलब है कि उक्त पथ का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करीब 88 लाख के प्राक्कलन राशि से कराई गई है। जहां सड़क निर्माण के साथ-साथ दो पुलियां का भी निर्माण होना था। सड़क निर्माण होते ही कालीकरणयुक्त पथ वाहन के आवाजाही शुरु होते ही क्षतिग्रस्त होने लगी। जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग गंभीरता से संवेदक से तत्काल बात कर सड़क के मरम्मत करने का निर्देश दिया। उधर, पथ के मरम्मत के बाद अब संवेदक के द्वारा सड़क किनारे मिट्टीकरण करा रहा है। विभागीय अधिकारी की माने तो पथ निर्माण में गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments