हरलाखी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के हरिणे कैंप के जवानों ने तस्करी करते हुए एक युवक को दबोचा है। तस्कर कपड़ा की तस्करी करते हुए धराया है। जिसके पास से तस्करी के कपड़ा के साथ बाईक भी जब्त की गई है। तस्कर की पहचान इटहरवा के मो. आलम के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिणे कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में गश्ती अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रानीपट्टी रोड से बॉर्डर पीलर संख्या 280/4 के रास्ते आरोपी बाइक पर बोरी में कपड़ा लेकर नेपाल में प्रवेश कर रहा था। कंपनी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को बाइक एवं कपड़े के साथ पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments