हरलाखी(मधुबनी)। स्थानीय एमएलए सुधांशु शेखर ने विधानसभा क्षेत्र के कलना गांव स्थित प्रसिद्ध कल्याणेश्वर महादेव स्थान के सबरी कुट्टी में नवनिर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया। कलना में यात्री शेड का निर्माण सीएम क्षेत्र विकास योजना के अंतगर्त करीब सवा सात लाख के प्राक्कलित राशि से कराई गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एमएलए श्री शेखर को पाग दोपटा व माला से सम्मानित किया। एमएलए ने कहा सुदूर ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए सीएम काफी गंभीर रहते है। विकास सीएम का प्रमुख एजेंडा है। जिसके तहत आज शेड का उद्घाटन किया गया है। शेड के निर्माण से अब मंदिर में दर्शन के लिए आये भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी। उद्घाटन के मौके पर बीजेपी के रामबहादुर ठाकुर, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, युगलकिशोर यादव, रणवीर सिंह, मो. आलम, विकास पासवान, जीबछ साह सहित कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments