बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना के मकिया गांव में बेनीपट्टी-पुपरी एसएच-52 पथ पर गुरुवार की देर संध्या जख्मी युवक की मौत दरभंगा के डीएमसीएच में हो गई है। मृतक की पहचान बररी गांव के साकेत बिहारी (40) के रूप में की गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव से अपनी बाइक से शिवनगर स्थित आरा मशीन पर लकड़ी चिरवाने गया था, जहां से लौटने के क्रम में मकिया पुल के समीप एक अज्ञात ऑटो ठोकर मार दिया। जब तक वह देख पाता तब तक ऑटो चालक ऑटो के साथ भाग निकला। इसके बाद घायल कराहते हुए खड़ा होने का प्रयास ही करता, कि पुनः एक ऑटो ठोकर मार दिया। जिससे युवक के सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट लग गई। घटना के बाद घायल को स्थानीय लोगों ने पुपरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजूक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया। डीएमसीएच में ही इलाज के दौरान देर रात में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक के पुत्र और पत्नी दिल्ली रहते हैं। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना दिये जाने पर वे घर के लिये रवाना हो चुके हैं। घटना से मृतक के घर और गांव में शोक व्याप्त है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments