बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में सभी कार्यालय कर्मी एवं पदाधिकारी तथा वहां उपस्थित आम जन समूह के द्वारा निर्वाचन साक्षरता ,सशक्त लोकतंत्र, के थीम के साथ शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन और मतदाता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा लोगों को किसी भी निर्वाचन में हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्होंने निर्भीक होकर वर्ग ,जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन में आए बिना मतदान करने का आग्रह लोगों से किया। इस अवसर पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोर कुमार, अनुमंडल कार्यालय निर्वाचन कार्य देख रहे कर्मी ललित कुमार ठाकुर, विद्यानंद कुमार, रामाधीन साह, राम किशुन राम, राममिलन महतो, हरि किशोर ठाकुर, सिंघेश्वर लाल दास, अविनाश शंकर, अजय कुमार पांडे सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त 32-बेनीपट्टी विधानसभा एवं 31-हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नव पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित किया गया साथ ही पंजीकरण से वंचित मतदाताओं से प्रपत्र-6 के माध्यम से नाम जोड़ने हेतु आवेदन लिया गया।
0 Comments