बेनीपट्टी(मधुबनी)। दांत के मरीजों के लिए खुशखबरी। बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब दांत के मरीजों का बेहतर इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दांत के बेहतर इलाज के लिए अत्याधुनिक जांच मशीन मुहैया कराया गया है। जिसे पीएचसी में लगा दिया गया है। पटना से आये इंजीनियरों ने मशीन को पूरी तत्परता के साथ पीएचसी में ओडी वार्ड में इंस्टाल कर दिया है। मशीन इंस्टाल होने के बाद संबंधित दंत चिकित्सक को इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। जहां वें अपने उपस्थिति में दंत मरीजों की जांच कर उपचार के संबंध में बताएंगे। पीएचसी के प्रभारी डा. एस एन झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा पीएचसी में दंत चिकित्सा से संबंधित सुविधा लोगों को दिलाने हेतू यह कार्य कराया जा रहा है। यहां दंत चिकित्सक के रूप में डा. सुधांशु शेखर पूर्व से ही नियुक्त है। मगर सुविधा के अभाव में जांच संभव नही था। कई बार पत्राचार विभाग को किया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर यह सुविधा पीएचसी में दी गयी है। जिसका काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जल्द यहां भी लोगों को दंत चिकित्सा का निःशुल्क जांच और उपचार का लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि बेनीपट्टी पीएचसी में दंत चिकित्सा की सुविधा नही रहने के कारण यहां के आमजनों को इलाज के लिये मधुबनी, दरभंगा और पटना का चक्कर लगाना पड़ रहा था। मगर अब पीएचसी में ही दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो जाने के कारण लोगों को दूर नही जाना पड़ेगा।