बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रशिक्षु आईएएस प्रीति ने सोमवार को बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत के योजनाओं की भौतिक जांच व अभिलेख जांच की। इससे पूर्व आइएएस अधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, बीपीआरओ, पीओ जेई सहित अन्य अधिकारियों से योजनाओं से संबंधित अभिलेख मंगवाकर गहन अवलोकन किया। इसके बाद सभी अधिकारियों के साथ महमदपुर पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत में उपलब्ध सभी अभिलेखों की जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार और बीपीआरओ गौतम आनंद से सीएम सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के तौर तरीके की विस्तृत जानकारी लीं। आइएएस ने पूछा कि नल जल योजना में मुखिया और वार्ड सदस्यों की क्या भूमिका है? योजनाओं की गुणवत्ता की जिम्मेदारी किसकी होती है? चेक जारी करने की क्या प्रक्रिया है? इसके बाद पक्की नाली योजनाओं की कार्यप्रणाली की जानकारी लीं। फिर मनरेगा योजना से संबंधित जानकारी के लिए मनरेगा पीओ संजीव रंजन मिश्रा और कनिय अभियंता नरेश कुमार को तलब कर मास्टर रॉल खोलने, योजनाओं के चयन व कार्यान्वयन, प्राकलन का निर्माण, दैनिक मजदूरी, एमबी बुक करने, मिट्टीकरण, खरंजाकरण, पीसीसी ढलाई, आरसीसी कार्य और निरीक्षण के क्रम में महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने सहित कई अहम जानकारी लीं। अंत में योजना स्थल पर पहुंच भौतिक निरीक्षण भी किया। मौके पर पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार मुखिया, उपमुखिया गगन ठाकुर वार्ड सदस्य गौतम कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post