बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख प्रमोद कुमार चौधरी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्हांने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देकर गत दस दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। सोमवार को कराए गये जांच में पॉजिटिव होने के बाद श्री चौधरी होम क्वारंटीन हो गए है। बता दे कि सोमवार को कोरोना जांच में आठ लोग पॉजिटिव हुए है। जिसमें बेतौना से तीन, बसैठ से एक, बेनीपट्टी से दो, उड़ेन गांव से एक व लोरिका से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए है।