बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के एराजी जगत गांव में अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी और दो अन्य गुमती में चोरी का प्रयास किया है। हालांकि दोनों गुमती में चोरी के प्रयास में चोर असफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के उमेश झा, दीप नारायण पंडित और सुनील कामत रविवार की रात अपना अपना दुकान बंदकर घर चले गए थे। इधर, सुनशान का फायदा उठाकर चोरों ने पहले उमेश झा के दुकान के मुख्य गेट को तोड़ने का प्रयास किया, मगर सफल नही हो सका। उसके बाद एस्बेस्टस पर चढ़ एक साइड से एक एस्बेस्टस को हटाकर घुस गया और छह-सात सौ रूपया नगद, गुटखा, ब्लैड और सिगरेट का पैकेट चोरी कर लिया। वहीं उसी दुकान के बगल में स्थित दीप नारायण पंडित के गुमती में संचालित किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया, मगर असफल रहा। उसके बाद सुशील कामत के भी गुमती का ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया। सुबह जब उमेश झा दुकान खोलकर अंदर गये तो एस्बेस्टस हटा देख भौचक रह गये। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। अगल बगल के दुकानदार भी पहुंचे। चोरी की घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।