बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के निर्वाचन शाखा कार्यालय में प्रखंड के बीएलओ को नामयुक्त बोर्ड प्रदान किया गया। बीएलओ को बोर्ड देते हुए कहा गया है कि सभी बीएलओ अपने घर के आगे बोर्ड को टांगे। जिससे मतदाताओं को हर प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके। गौरतलब है कि प्रखंड के 262 बीएलओ को पूर्व में ही कीट प्रदान कर दी गई है। गुरुवार को सभी बीएलओ को बोर्ड दिया गया। बोर्ड प्रदान करने के दौरान निर्वाचन शाखा में कार्यरत मो. मकसूद आलम, रंधीर प्रसाद, सोगारथ पंडित, अनिल साफी, रामवृक्ष राम आदि कर्मी थे।