बेनीपट्टी(मधुबनी)। गणतंत्र दिवस की तैयारी की जा रही है। मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में होने वाले सार्वजनिक झंडोतोलन की तैयारियों का जायजा शुक्रवार को एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संयुक्त रुप से की। एसडीएम ने मंच के रंगरोगन का जायजा लेते हुए कर्मियों से बुद्धिजीवियों व पत्रकारों के बैठने के स्थल के संबंध में पूछताछ कर संख्यानुसार कुर्सी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं परेड स्थल के समीप झांकी के ठहराव कराने के साथ लोगों के आवाजाही के लिए पर्याप्त रास्ता रखने का निर्देश दिया। बता दे कि हर वर्ष सार्वजनिक झंडोतोलन श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में ही होता है। जहां एसडीएम झंडातोलन कर जनता को संबोधित करते है। जायजा के दौरान सर्किंल इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह हाईस्कूल के एचएम अशोक कुमार ललित कुमार ठाकुर आदि कर्मी थे।