बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड के प्रमुख कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रमुख रिंकू कुमारी के अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश बैठा के अनुपस्थिति पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए बीईओ पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्राचार किए जाने की मांग की। जिस पर पूरे समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए बीईओ के खिलाफ पत्राचार किए जाने की बात की। सदस्यों ने बताया कि मधवापुर बीईओ के कारण शिक्षा-व्यवस्था चौपट हो गया है। पूरे ब्लॉक के मान-प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया गया है। वहीं जानकारी दिए जाने के बाद भी बैठक में शामिल नहीं होना दर्शा रहा है कि बीईओ मनमर्जी कर रहे है। जिसका समिति विरोध करेगा। वहीं बैठक में प्रमुख ने पूरे ब्लॉक के शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने के लिए कई पहल किए जाने की बात कही। वहीं शिक्षकों के द्वारा दिए गए समायोजन के लिए आवेदन पर समिति के द्वारा विचार कर कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक में सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार, सदस्य नुरुल नदाफ, दिलीप ठाकुर सहित कई सदस्य मौजूद थे।