बेनीपट्टी(मधुबनी)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो व सुशासन के प्रति लोगों का पार्टी से जुड़ाव बढ़ गया है। खास तौर पर युवा वर्ग विकास के लिए काफी खुश है। जिसके कारण पार्टी की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में काफी लोगों ने पार्टी के विचारधारा पर पार्टी की सदस्यता ली है। जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीरज झा ने बेनीपट्टी के विवाह भवन के सभागार में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ बैठक में बात कही। जदयू की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने किया। नीरज झा ने सभी पंचायत अध्यक्ष ने पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम के संबंध में फिडबैक लेकर सभी अध्यक्षों को नीतीश कुमार के विकास योजनाओं के संबंध में हर स्तर पर जानकारी देने की अपील की। श्री झा ने कहा कि मधुबनी जिले के सभी प्रखंड व नगर परिषद में करीब ढाई लाख जदयू के सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोगों में जिस तरह जदयू व नीतीश कुमार के प्रति आस्था है, लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। बैठक में जदयू के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमरेश मिश्र, महासचिव गुलाब साह व अनुमंडल पर्यवेक्षक ने जल्द ही सदस्यता अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य पार कर लेने की बात कही। बैठक में प्रेमशंकर राय, कालीशचन्द्र झा कन्हैया, रविन्द्र चौधरी, फिरन चौधरी, अशोक कामत, गणपति झा, महेन्द्र महतो, गंगा शरण कामत, कार्तिक झा उर्फ राजा सहित कई जदयू के नेता व पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।