बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिस्फी के भैरवा के उगना महादेव मंदिर में शांतिपूर्ण श्रावणी जलापर्ण कराने को लेकर शनिवार को टीपीसी भवन के सभागार में एसडीएम मुकेश रंजन के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में अब तक सभी पूजा-पाठ व त्यौहार संपन्न होते आ रहे है। जिसमें स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों की भूमिका सराहनीय है। शांति व्यवस्था कायम रहने वाला समाज की तरक्की करता है। श्री रंजन ने कहा कि भाईचारा से ही समाज में काम होना चाहिए। बैठक में एसडीएम ने स्थानीय प्रमुख लोग व जनप्रतिनिधियों से विधि-व्यवस्था सुचारु रखने के साथ कावंरियों के सुविधाओं के संबंध में भी अपने विचार प्रकट करने को कहे। इस दौरान लोगों ने बलहा गांव के समीप सड़क की खस्ताहाल पर ध्यान आकृष्ठ कराते हुए मरम्मत कराने की अपील की। वहीं गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, जगह-जगह ठहरने के लिए पंडाल की व्यवस्था करने, मेडिकल कैंप लगाने के साथ कावंर यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारों की साफ-सफाई कराने की मांग की। बैठक में सर्वसम्मति से डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को पारित किया गया। बताया गया कि डीजे साउंड से समस्या होती है। वहीं एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि एहतियात के तौर पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। समाज में शांति व्यवस्था कायम रखने में यहां के लोग काफी सजग है। बैठक में डीसीएलआर शिवकुमार पंडित, कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, बेनीपट्टी एसएचओ महेन्द्र कुमार सिंह, बिस्फी के पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, प्रमुख शीला देवी, बीडीओ अहमद अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार, जिला परिषद् सदस्य अनिता देवी, शीला देवी, अजय साह, मो. जियाउद्ीन, सुशील यादव, सीमा मंडल, मनोज कुमार यादव, प्रेमचंद झा, रामउद्गार यादव, हंस ठाकुर, छोटे पंजियार, शिवशंकर राय, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान सहित कई एसएचओ मौजूद थे।