बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के एकतारा गांव के समीप पश्चिमी कोसी नहर का बांध क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण गांव के बघार में पानी जमा हुआ है। अचानक खेत में पानी जमा होने जाने के कारण धान का बिचड़ा, मड़ूआ व मूंग की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। खेत में लगा फसल बांध टूटने के दूसरे दिन भी डूबा हुआ था। जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर स्पष्ट दिखने को मिला। उधर, रविवार की देर शाम बांध के टूट जाने की खबर पर विभाग के द्वारा बांध के क्षतिग्रस्त भाग पर मिट्टी डाल कर पानी के बहाव को रोक दिया है। लेकिन, स्थानीय लोगों की माने तो बांध की स्थिति को देख पुनः बांध टूट सकता है। जिससे किसानों को फिर से फसल से मूंह मोड़ना पड़ सकता है। बता दें कि उक्त बांध शनिवार की देर रात एकतारा के हरिमोहन प्रसाद एवं अखिलेश सिंह के आम के बगीचे के समीप टूट गया। रात में बांध टूटने से बेखबर ग्रामीण सुबह में जब उठे तो गांव के बघार में पानी जमा देखा तो होश ही उड़ गए। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि बांध की मरम्मत विभाग के द्वारा कराए जाने की सूचना मिली है।