बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट पुलिस ने मुखियापट्टी गांव के समीप 360 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाईक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात साहरघाट थाना के टीपी सिंह दल-बल के साथ रात्रि गश्ती कर रहे थे। इस दौरान मुखियापट्टी के समीप दो बाईक देखा। बाईक के समीप खड़े युवक पुलिस को देखते ही फरार हो गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाईक की जांच की तो नेपाली शराब की खेप बरामद हो गयी। जिसकी सूचना तुरंत एसएचओ व एसडीपीओ को दी गई। शनिवार को साहरघाट थाना परिसर में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने शराब की बरामदगी पर बताया कि शराब के कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि शराब की बरामदगी के मामले में मुखियापट्टी के शुभचन्द्र भगत के गिरफ्तारी के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं एक अन्य की खोजबीन की जा रही है। दो बाईक को भी जब्त किया है। जिसके आधार पर पुलिस अन्य पहलूओं पर भी जांच कर रही है। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, एसएचओ सुरेन्द्र पासवान सहित कई लोग मौजूद थे।