बेनीपट्टी(मधुबनी)। किसानों के खेत पटवन के लिए बिजली आपूर्ति कनेक्शन के लिए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुद्धवार को प्रखंड परिसर में बिजली कैंप का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित बेनीपट्टी व अरेड़ जेई स्वयं किसानों से आवेदन लेते रहे। जेई अनिल कुमार राम ने बताया कि इस आवेदन की ऑन द स्पॉट जांच करा किसानों को बिजली आपूर्ति कराई जाएगी। बुद्धवार को लगे कैंप में करीब पचास किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किए। अरेड़ जेई ने बताया कि इस योजना का खास मकसद है कि सभी किसान बिजली के माध्यम से खेत की पटवन करा खेती करा सके। बिजली आपूर्ति से बोरिंग के माध्यम से पटवन करा किसान आर्थिक बचत कर सकते है। तेल से बोरिंग चला कर पटवन कराने में अधिक पैसा व्यय होता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को खेती के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली देगी। बिजली आपूर्ति के लिए विभाग हर जगह पोलिंग कराएगी। कुछ जगहों पर पोलिंग करा दी गयी है। उधर, आवेदन कर रहे किसान बचनू मंडल ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना से किसानों को वाकई लाभ होगा। गांव-गांव में इस योजना का प्रचार-प्रसार कराना होगा, ताकि, सुदूर ग्रामीण इलाकों के किसान इस योजना के संबंध में जानकारी ले सके। मौके पर विद्युतकर्मी मो. तमजीद अहमद, रामबाबू महरा सहित कई कर्मी मौजूद थे।