बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के महमदपुर पंचायत के नया टोल से देवपुरा जाने वाली बछराजा नदी पर निर्मित पुल का एप्रोच पथ के धंस जाने से परेशानी हो रही है। सड़क व पुल के उंचाई में करीब सवा फीट का अंतर होने से दुर्घटना की संभावना बन गयी है। खास तौर पर देर रात बाईक से आवाजाही जान पर बन जाती है। बावजूद, विभागीय अधिकारी उक्त धंसना के समस्या का खात्मा नहीं कर पा रहा है। जो कभी भी भयानक साबित हो सकती है। गौरतलब है कि करीब सात वर्ष पूर्व नया टोल देपुरा के महादलितों ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंच कर गांव के मुहाने से गुजर रहा बछराजा नदी पर पुल निर्माण की मांग की। सीएम ने तत्काल विभाग को सर्वे कर मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत पुल निर्माण कार्य को मंजूरी दी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत करीब चार करोड़ की राशि खर्च कर बछराजा नदी पर पुल का निर्माण किया गया। हालांकि, संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता की गयी है। जिसके कारण पुल के उपर निर्मित सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं पुल के उतर व पश्चिमी भाग में एप्रोच पथ धंस गया है। बताते चले कि उक्त नदी पर पुल निर्माण होने से करीब पंद्रह हजार की आबादी को सीधा लाभ मिल रहा है। लोग अब आसानी से पंचायत के दूसरे गांव व मुख्यालय आसानी से आवाजाही कर रहे है। गांव के अधिवक्ता रोबिन कुमार झा ने बताया कि गांव में पुल निर्माण कार्य होने से गांव का विकास सही मायनों में हुआ है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post