बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना के जर्जर भवन व किराए के मकान में चल रहे थाना स ेअब निजात मिलेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बेनीपट्टी अनुमंडल के औंसी सहायक थाना, बिस्फी थाना, पतौना सहायक थाना, अरेड़ व खिरहर थाना के भवन निर्माण के लिए भूमि की तलाश कर रही है। एसडीएम ने बुद्धवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ व सीओ के साथ बैठक कर अब तक अरेड़ थाना, पतौना व बिस्फी के लिए जमीन की तलाश होने की जानकारी दी। एसडीएम ने बताया कि अरेड़ थाना के लिए जमुआरी पथ में 40 डिसमिल जमीन की खोज कर ली गयी है। प्रस्ताव विभाग को भेज दी गयी है। वहीं बिस्फी थाना को कोकिला चौक के समीप निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। पतौना ओपी के लिए वर्तमान ओपी के समीप ही भूस्वामी के द्वारा सरकार के नाम रजिस्ट्री कर दी गयी है। एसडीएम ने बताया कि खिरहर थाना की वर्तमान भवन सिंचाई विभाग की है। हरलाखी के सीओ को जमीन मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। औंसी ओपी के लिए भी जमीन की खोजबीन की जा रही है। गौरतलब है कि इन थानों को वर्षो से भवन का इंतजार है। भवन की इस कदर कमी है कि थाना पुलिस बारिश होते ही सुरक्षित स्थल की तलाश में जुट जाते है। इन थाना में कैदी को रखने के लिए हाजत में संतोषप्रद स्थिति में नहीं है।