बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के मकिया से इंजीनियर मो. इरसाद के अपहरण का मामला झूठा निकला। कथित अपहृत युवक मो. इरसाद ने कोर्ट में दिए गए बयान में बताया कि एक जून को उसके दोस्तों ने फोन किया था तो उसके बताया कि वो मकिया में है। जिसके बाद उसके दोस्तों ने स्कॉर्पियों से मकिया पहुंच कर बताया कि पूणे में आज दोस्त का जन्मदिन है। मेरा मोबाईल डिस्चार्ज हो जाने के कारण बंद हो गया था। जिसके कारण परिजनों को पूणे जाने की जानकारी नहीं दे पाया। उधर, इंजीनियर ने बताया कि उसके परिजन भूल से अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराए है। उधर, सूत्रों की माने तो सारा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर मो. इरसाद अपने चार दोस्तों से पैसे उधार लेकर कैसिनो में जुआ खेलता था। दोस्तों को पैसा डबल कर देता था। इस दौरान सभी दोस्तों से दस से पंद्रह लाख रुपये उधार लिया था। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि युवक के साथ तीन लोगों को पूणे से पुलिस की टीम लेकर आयी थी। पुलिस के पूछताछ के दौरान सारा मामला सामने आया। वहीं इंजीनियर मो. इरसाद ने कोर्ट में बयान देते हुए अपने अपहरण की बात को असत्य कहा। उधर, पुलिस ने पूणे से लाये गए लोगों को पीआर बांड पर छोड़ दिया है। गौरतलब है कि कथित अपहृत के मामा मो. नियाज ने बेनीपट्टी थाना में इंजीनियर के कथित अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।