बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीएम मुकेश रंजन मंगलवार की देर संध्या प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कार्य व भुगतान की समीक्षा की। एसडीएम ने इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण के बाद भुगतान में हो रहे देरी के संबंध में पूछताछ कर एक सप्ताह में स्थिति में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। एसडीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद अनुदान दिये जाने के लिए फार्म एक सप्ताह में जमा कर उसका जियो टैग करा उसका भुगतान कराएं। भुगतान में विलंब होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सभी कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही। एसडीएम ने महत्वपूर्ण बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित कर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण कर कारण पूछा है। एसडीएम ने बताया कि बैठक में हर पंचायत के शौचालय के निर्माण व भुगतान की समीक्षा किया जाना था, लेकिन, कुछ कर्मियों के कारण बैठक में सभी पंचायत की समीक्षा नहीं हो सकी। एसडीएम ने बताया कि अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया है। एसडीएम ने बसैठ के पीआरएस कुमार रंजन, परकौली के आवास सहायक संजय सिंह, अकौर के अशोक यादव, मनपौर के आवास सहायक अब्दुल शाहनवाज, शाहपुर के पीआरएस शंकर मिश्रा के साथ बर्री, धकजरी, गंगूली, अरेड़ उतरी, अरेड़ दक्षिणी, नागदह-बलाईन, विशनपुर, त्यौथ, परौल के प्रतिनियुक्त के वेतन भुगतान पर रोक लगाई है। एसडीएम ने कहा कि पूछे गए स्पष्टीकरण पर संतोषप्रद जानकारी नहीं दिये जाने पर वरीय अधिकारी को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।