बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ के धकजरी के डबरी से बरामद अज्ञात शव का शिनाख्त कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने से परिजनों ने शव की शिनाख्त कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शव बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव के सरदारी महतो का पुत्र शिवजी महतो (52) आसाम में रहकर रिक्सा चला कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। घर की ढलाई के लिए आसाम से 01 नवंबर को गांव के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक के पास अच्छी-खासी रकम थी। उधर, संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि मृतक की हत्या नशाखुरानी कर की गयी है। पैसे के लालच में अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट कर उसकी हत्या कर उसे डबरी में फेंक दिया गया है। शव के शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक की पत्नी रामसुंदरी देवी लगातार दहाड़े मार कर रो रही है। वहीं परिजन अब अरेड़ थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर करने की सोच रहे है। इस संबंध में अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि अभी तक परिजन के द्वारा लिखित नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी दें कि शनिवार की सुबह अरेड़ थाना क्षेत्र के धकजरी में एक शव बरामद हुआ था। उक्त शव की तत्काल पहचान नहीं होने पर शव का फोटो सोशल मीडिया में पहचान के लिए वायरल की गयी थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post