बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के बिस्फी प्रखंड में विद्यापति डीह के विकास के लिए शनिवार को एसडीएम मुकेश रंजन के अध्यक्षता में विद्यापति विकास समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने समिति के सभी सदस्यों से डीह के विकास से संबंधित मंतव्य लिया। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यापति डीह के विकास के लिए दीवाल पर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व के संबंध में विभिन्न प्रकार की तस्वीर और उनके दोहो से सुसज्जित किया जाए। अधिक से अधिक लोगों को इस विकास समिति में जोड़ने हेतु सभी स्तरों से प्रयास किया जाए। वहीं एसडीएम ने बिस्फी के सीओ को डीह के अतिक्रमित भूमि का अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश देते हुए उसके सौंदर्यीकरण के लिए पहल किए जाने का निर्देश दिया। वहीं आगामी तीन दिनों के अंदर स्थल का भौतिक सत्यापन करते हुए वहां के विकास के लिए जो भी संभावनाएं दिखाई देती हो उसके संबंध में लिखित रूप में जानकारी देने को कहा। बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि विद्यापति डीह व उच्चैठ के दुर्गास्थान को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाने की जानकारी दी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यापति विकास समिति की अगली बैठक 10 नवंबर तीन बजे विद्यापति डीह पर होगी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, बिस्फी अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी ,विद्यापति प्रेस क्लब के जीवन झा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विनय कुमार झा, अमरनाथ झा भोलन, चंद्र मोहन कुमार, मुकेश कुमार एवं ललित कुमार ठाकुर उपस्थित थे।