बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकौर गांव के दिघिया टोल से हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप बरामद की है। पुलिस ने 77 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी भाई सुनील यादव और सुमन यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों भाई शराब के नशे में भी पाए गए है। पुलिस ने 750 एमएल की 12 बोतल, 375 एमएल की 23 बोतल व 180 एमएल की 42 बोतल जब्त की है। रविवार को प्रभारी एसडीपीओ प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि अकौर के दिघिया टोल में विदेशी शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना बेनीपट्टी एसएचओ को मिली। जिसके बाद एसएचओ के निर्देश पर अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद व सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय दल-बल के साथ अकौर पहुंच कर शिकायत का सत्यापन के लिए सुनील यादव के घर छापेमारी की, जहां दो बैग में शराब को रखा गया था। वहीं इसके कारोबार में सहयोग सुमन यादव को भी शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि दोनों भाई का मेडिकल जांच के उपरांत एसआई रविन्द्र प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि शराब की बिक्री किसी भी सूरत में थाना क्षेत्र में नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर निगरानी की जा रही है। मौके पर एसआई प्रदीप कुमार व सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा भी उपस्थित थे।