बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेड़ थाना से महज दो सौ फीट की दूरी पर संचालित आर्या ज्वेलर्स को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशान बनाते हुए दुकान के शटर को तोड़ कर पांच लाख के जेवरात की चोरी की है। चोरों ने दुकान से जेवरात की चोरी कर कुछ ही दूरी पर अवस्थित आम के बगीचे में जेवरात के खाली डिब्बा को फेंक पुलिस को खुली चुनौती दी है। उधर, दुकानदार भोलानाथ प्रसाद की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद अरेड़ पुलिस घटना की जांच करने में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार भोलानाथ प्रसाद का दुकान अरेड़ के व्यस्तम बैंक चौक के समीप संचालित है। बीती रात चोरों ने दुकान का मुख्य शटर को तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर दुकान से पायल, बिछिया, छक्क, चेन, अंगूठी, ब्रासलेट, चांदी का बर्तन, सिक्का, चांदी का गणेश व लक्ष्मी समेत अन्य छोटी जेवरात की चोरी की है। चोरी होने की सूचना आम होते ही पुलिस की गश्ती पर सवाल उठना शुरु हो गया है। स्थानीय व्यवसायियों की माने तो जब मुख्य सड़क के किनारे संचालित दुकान सुरक्षित नहीं है, तो फिर ग्रामीण इलाकों की सुरक्षा कैसी होगी? लोगों ने बताया कि अरेड़ थाना लगातार गश्ती में लापरवाही करता है। जिसका परिणाम है कि थाना के समीप ही चोरी की घटना हो गयी। अरेड़ एसएचओ गया सिंह ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।