बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी स्टेट बैंक के सामने दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर करीब छह लाख रुपये लूट लिए। अपराधी रुपये लूट कर साहरघाट की ओर फरार हो गए। अपराधियों के गोली से स्थानीय पान दुकानदार गोपाल कामत, सीएसपी संचालक के पुत्र चंद्रमोहन प्रसाद व सीएसपी कर्मी धर्मेंद्र कुमार जख्मी हुए है। अपराधियों ने गोपाल कामत के सिर में गोली मारी है। जिससे गोपाल कामत की हालत चिंताजनक बताई गई है। तीनों जख्मियों को दरभंगा रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल, बेनीपट्टी एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व एसएचओ हरेराम साह दल-बल के साथ अपराधियों के भागने के संभावित इलाको में छापेमारी शुरू कर दिए है। अगल-बगल के थाना क्षेत्र में बाईक जांच शुरु कर दी गयी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक का पुत्र चंद्रमोहन प्रसाद सामने बैंक से 5.92 लाख रुपये निकासी कर सीएसपी जा रहे थे। इतने में बाइक पर सवार दो अपराधी दिनदहाड़े पिस्तौल लहराते हुए सीएसपी में घुस कर बैंक से निकासी किए गए रुपये को लूटने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने पहले सीएसपी संचालक के पुत्र के दायें हाथ में गोली मार कर रुपये से भरे बैग लेकर फरार होने लगा। अपराधियों के हाथ में पिस्तौल होने के बाद भी कर्मी धर्मेंद्र कुमार मंडल के द्वारा पुनः बैग छीनने का प्रयास किया गया तो अपराधियों ने कर्मी के पीठ में गोली मार कर बाहर निकल गया। मुख्य सड़क के किनारे चापाकल पर पांव-हाथ साफ कर रहे पान दुकानदार गोपाल कामत ने अपराधियों के मंसूबे को विफल करने के लिए विरोध करने लगा, तो अपराधियों ने गोपाल कामत के सिर में गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा उसके बाईक के आगे साईकिल फेंक कर रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने एक राउंड और गोली दाग दिया, लेकिन स्थानीय दुकानदार के झूक जाने के कारण गोली लोहे के पोल से टकरा गयी। अपराधियों के बाईक से भरारी चौक पर एक वृद्धा महिला भी जख्मी हो गयी है। बताया जा रहा है कि अपराधी तेज गति से बाईक चला रहे थे। इस दौरान वृद्धा के आगे आ जाने से बाईक से ठोकर मार कर फरार हो गया। समाचार प्रेषण तक एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी छापेमारी कर रहे है। हालांकि, अभी तक किसी भी अपराधी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कई बार स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने बताया कि छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उपरांत, पुलिस के स्तर से कहां चूक हुई है, उसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।