बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के बरही गांव में चचेरे भाई ने अपने भाई की हत्या टेंगारी से कर दी। आरोपी ने अपने भाई के सिर पर निर्ममता से प्रहार कर काट दिया। परिजनों ने गंभीर अवस्था में जख्मी को इलाज के लिए ले जा रहा था, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बलि के बकरे को बेचने से मना करने पर बिन्दे मुखिया (55) की हत्या उसकेचचेरे भाई शत्रुध्न मुखिया उर्फ बंकूर ने टेंगारी से कर दी। टेंगारी से गंभीर रुप से जख्मी कर आरोपी मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मृतक के चचेरे भाई बलि के बकरे को बेचने जा रहा था। जिसको लेकर मृतक बिन्दे मुखिया ने बकरे को बेचने से मना किया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान आरोपी ने अपने घर मे रखे टेंगारी से प्रहार कर दिया। घायल अवस्था में परिजन व ग्रामीणों ने उसे उमगांव पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ अशोक कुमार व एएसआई रामकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से टेंगारी बरामद कर लिया है। घटना स्थल पर काफी खून भी जमा पड़ा था। थानाध्यक्ष ने मृतक के पुत्र विक्रान्ता मुखिया, पत्नी व बहु से भी बयान लिया। एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उधर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ को फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।