बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने शुक्रवार की देर शाम इंदिरा चौक पर आयोजित 59वां इन्द्रपूजा सह मेला का विधिवत् उद्घाटन किया। मंत्री श्री झा ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मंत्री श्री झा ने समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि अनवरत रुप से 59 वर्षों से पूजा करना कोई साधारण बात नहीं है। इस तरह के धार्मिंक कार्यों के लिए लगन की परम आवश्यकता होती है। मंत्री ने कहा कि समिति के द्वारा वर्ष-1959 से लगातार देवराज इन्द्र की पूजा की जा रही है। जो अपने आप में काबिले तारीफ है। जबकि मंत्री ने कहा कि देवराज इन्द्र की पूजा अन्य जगहों पर देखने को नहीं मिलता है। परंतु, मिथिला की इस पावन धरती पर देवराज की पूजा होती है। मंत्री ने समिति के सचिव गुलाब साह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पूजा आयोजन की सफलता समिति के सदस्यों के हाथ में होती है। समिति के सदस्य अगर बेहतर प्रयास करते है तो आयोजन बेहतर होता है। दूर-दराज से मेला देखने के लिए आए लोगों को भी सुविधा मिलती है। इसके लिए समिति के सदस्य बधाई के पात्र है। बता दे कि कटैया रोड के रामजानकी धर्मशाला में देवराज इन्द्र समेत अन्य देवी-देवताओं की भव्य मूर्ति का निर्माण कर पूजा-पाठ की जा रही है। वहीं मेला का भी आयोजन किया गया है। उद्घाटन के मौके पर प्रो. ब्रह्म कुमार झा ने सम्मानित मंत्री व सदस्यों को पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष सह संत विश्वनाथ उपाध्याय, कमल कुमार झा, मनोहर साह, सूरज साह, पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा, प्रो. शंकर वर्मा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, अनुराग सहनी समेत कई लोग मौजूद थे।