बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे-52 के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के पाली सौउली पुल के समीप गुरुवार की अहले सुबह ट्रक के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पाली उत्तरवारी टोल के झौली सहनी (45) की मौत आलू से लदे ट्रक से दबने में हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पाली चौक के समीप चाय पीकर घर लौट रहा था, इसी दरम्यान बसैठ की ओर से तेजी से सड़कों पर दौड़ रही ट्रक सौउली पुल के टर्निंग पर अचानक पलट गई। जिसमें दम घुटने से मजदूर की मौत हो गयी। उधर, सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर प्रशासन के नहीं पहुँचने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आलू का बोरा रखकर सड़क जाम कर दिया। घटना के करीब दो घंटे के बाद बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा मौके पर पहुँच कर ट्रक से आलू खाली कराने में जुट गए। उधर ग्रामीणों ने स्थानीय दफादार इस्माइल पर चालक को मौके से भगाए जाने एवं स्थानीय लोगों के द्वारा त्वरित ट्रक नहीं खाली करने देने का आरोप लगाते हुए लप्पड़-थप्पड़ की। ग्रामीणों ने बताया कि जब ट्रक में मजदूर फंस गया था, तो ग्रामीण ट्रक को खाली कर मजदूर के जान बचाने का प्रयास करने लगे, जिस पर दफादार ने ग्रामीणों को डांट-फटकार कर भगा दिया। उधर, स्थितिके तनाव होने की प्रारंभिक क्षण में एसडीपीओ पुष्कर कुमार स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर अपने स्तर से जेसीबी की व्यवस्था कर ट्रक को सीधा कर और शव होने की संभावना को खत्म करा दिया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले को लेकर एसडीएम से बात हुई है। मृतक के परिजन को तत्काल कबीर अंत्येष्ठि की राशि प्रदान कर दी गयी है। पारिवारिक लाभ योजना एवं आपदा के तहत मिलने वाली राशि के लिए कागजी कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं बता दे कि ट्रक से पुलिस ने दो शराब की बोतल भी बरामद की है।