बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के पोतगाह में नाबालिग लड़की की शादी कराने का मामला सामने आया है। दरअसल मेला देखने गए एक युवक को लड़की से चोरी छिपे मिलना महंगा पड़ गया। गुस्साए लोगों युवक को रात भर बंधक बनाए रखा और शुक्रवार की संध्या दोनों की शादी करा दी। लड़की नाबालिग बताई जा रही है। गौरतलब है कि स्थानीय सरपंच रामाशीष भंडारी व विभिन्न जनप्रतिनिधियों की देखरेख में नाबालिग की शादी पंचायत में कराई गई। जानकारी के मुताबिक युवक मेले में लड़की से चोरी छिपे मिल रहा था। कथित प्रेम प्रसंग के आरोप में लोगों ने युवक को घर में बंद कर पिटाई कर दी। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार शाम तक युवक को बंधक बनाए रखा। आरोपी युवक की पहचान इसी थाना इलाके के कमतौल के विनोद महतो के पुत्र सौरव कुमार के रुप में बताए गए हैं। बंधक बनाए जाने की सूचना पाकर युवक के परिजन और उसके मामा पिपरौन के पूर्व मुखिया बिल्टू प्रसाद महतो समेत कई लोग गांव पहुंच कर लोगों के साथ पंचायत स्तर पर बातचीत की। तभी आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर ही बंधक बनाए गए युवक की शादी नाबालिग लड़की से करा दी।