बेनीपट्टी(मधुबनी)। कर्नाटक में भाजपा का दागदार चेहरा सामने आ गया है। भाजपा सत्ता के लिए संवैधानिक पदों का दुरुपयोग कर रही है। कर्नाटक की जनता ने जब भाजपा को नकार दिया तो भाजपा बिना बहुमत के जबरन सरकार बनाने में जुटी हुई थी। अब भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक भावना झा ने उक्त बातें रविवार को बेनीपट्टी के बसैठ व रानीपुर गांव में करीब 59 लाख की प्राक्कलित राशि से निर्माण होने वाली योजनाओं की आधारशीला रखते हुए कहा। श्रीमती झा ने कहा कि राज्यपाल का काम निष्पक्षता से होनी चाहिए। जब राज्यपाल जान चुके थे, कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं है। जनता ने बहुमत जेडीएस-कांग्रेस को दिया है, तो फिर येदुरप्पा को सरकार बनाने का निमंत्रण देना ओर बहुमत साबित करने के लिए पंद्रह दिन देना, निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है। उन्होंनें कहा कि जब भाजपा को कर्नाटक में बहुतम था, तो फिर येदुरप्पा को इस्तीफा देना क्यूं पड़ा? जिससे जाहिर है कि कर्नाटक के राज्यपाल दवाब में काम कर रहे थे। श्रीमती झा ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जिस प्रकार मोदी-शाह की जोड़ी को पराजित किया है
, उसी तरह वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी को हर राज्य में पराजित का मूंह देखना होगा। इस सरकार में न तो मजदूरों के सपने पूरे हुए, न ही किसानों की आत्महत्या रुकी है। युवा वर्ग को इस सरकार से काफी आशाएं थी, जो पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है। गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस के विधायक ने बेनीपट्टी के बसैठ स्थित मुसहरी में नौ लाख अड़तीस हजार की लागत से निर्माण होने वाली तालाब घाट एवं रानीपुर गांव के साह टोल के रघुवीर ठाकुर के घर से मतरहरी पूर्वी टोल के अनुज झा के घर तक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, मिहिर झा, प्रवेज आलम, छोटे चौधरी, मुखिया सुनीता चौधरी, दीपक कुमार झा मंटू, मनमोहन चौधरी, खेलानंद चौधरी, शिवचन्द्र झा, कमल बैठा, नबोनारायण झा, बाबु चौधरी, मोहन चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, प्रशांत चौधरी, इम्तियाज उर्फ लाल बाबू समेत कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
वृंदावन में आवासीय प्लाट सिर्फ 3 लाख में...
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Social Plugin
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Popular Posts
Subscribe Us
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 8677954500
Follow by Email
Get all latest content delivered straight to your inbox.
0 Comments