बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे-52 पथ पर रविवार की सुबह ऑटो-स्कार्पियो की सीधी टक्कर में एक औरत की मौत हो गयी, वही ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। टक्कर में चानपुरा पछिवारी टोल के मो. हनीफ की विवाहिता पुत्री कमरुन निशां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वहीं जाले थाना के घोघराहा गांव के सोगी राम, मो. हनीफ की दूसरी पुत्री निसरत खातुन व सोहरौल गांव के साबरा खातुन बुरी तरह से जख्मी हो गई। उधर, दुर्घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जख्मी को परखच्चे उड़ गए ऑटो से निकालने में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी भेजकर स्कॉर्पियो की मालिक सह चालक संतोष कुमार ठाकुर को हिरासत में ले लिया। चालक झझिहट गांव का रहने वाला है।
इधर, जख्मियों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि घायलों में सोहरौल की जख्मी साबरा खातुन की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो बसैठ से यात्री को लेकर पुपरी की ओर जा रही थी, वही स्कार्पियो पुपरी से बसैठ की ओर आ रही थी। बेनीपट्टी के सन्हौली पुल के ऊपर दोनों वाहन आपस में टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियों ने ऑटो में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ऑटो के परखच्चें उड़ गए। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को पूरे मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर एसडीपीओ ने चिंता व्यक्त की। एसएचओ ने बताया कि स्कॉर्पियो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।