बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के पाली पंचायत के वार्ड न0-04 स्थित मंझिला टोल में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व बीपीआरओ गौतम आनंद ने संयुक्त रुप से हर घर नल का जल योजना की आधारशीला रखी। पाली के वार्ड न0-04 में 14 लाख 85 हजार की प्राक्कलित राशि से करीब ढाई सौ परिवार को शुद्ध पानी आपूर्ति करने की योजना है। बीडीओ ने योजना की आधारशीला रख कर संबेदक से योजना को पारदर्शिता पूर्वक करने एवं मानक का विशेष ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिया। वहीं बीडीओ ने कहा कि योजना को पूर्णरुप से प्रभावी बनाने के लिए सभी जेई को पत्राचार कर दिया गया है। बोरिंग की हर प्रक्रिया को विभागीय निर्देशानुसार कराना है। जल-नल योजना साकार होने से लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। पाली के मंझिला टोल पहुंचने पर बीडीओ व बीपीआरओ का मुखिया मिथिलेश मिश्रा ने स्वागत किया। बीपीआरओ ने बताया कि जिस वार्ड में नल-जल योजना संपादित कराई जा रही है। सभी योजनाओं की जांच की जा रही है। किसी भी सूरत में घटिया कार्य करने वालों को बख्सा नहीं  जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य समीमा खातुन, अब्बु कमर, साजदा खातुन, सरपंच नबोनारायण झा, मो. अकबर, शिवजी मंडल,हरखू झा, सुरेन्द्र बैठा, धनिकलाल मंडल, रामअशीष राम, जीतेन्द्र ठाकुर, दिलीप दास, नवेन्द्र ठाकुर समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post